Back To TV: रुसलान मुमताज टीवी पर लौटे वापस 'मैं मइके चली जाउंगी तुम देखते रहियो' में आएगे नजर, पढ़ें

बॉलीवुड में अपनी नाकायाब फिल्मों के बाद अब रुसलान मुमताज एक बार फिर टीवी सीरियल की दुनिया में लौटने के लिए तैयार हैं. आपको बता दें रुसलान अब सोनी टीवी के शो 'मैं मइके चली जाउंगी तुम देखते रहियो'' में नजर आएंगे. जहां वो इस सीरियल में सृष्टि जैन के साथ नजर आएंगे. इस सीरियल में रुसलान ध्रुव रायचंद नाम के बिजनेस मैन का किरदार निभाएंगे. जहां उन्हें इस सीरियल में जाया से प्यार हो जाएगा इस सीरियल के जरिए अपनी वापसी को लेकर रुसलान ने कहा '' मैं अपनी खुशी को जाहिर नहीं कर सकता कि इस शो के साथ जुड़कर मैं कितना खुश हूं. इस शो की कहानी और वो प्यार का छोटा सा पार्ट भी इस शो को खास बनाता है. जिस वजह से मैंने इस शो को करने की सोची है. [ यह भी पढ़ें: Viral : बालिका वधु के इस पॉपुलर टीवी स्टार ने सोशल मीडिया में पत्नी के साथ बाथ टब वाली पिक्चर शेयर कर मचा दिया बवाल ] आपको बता दें रुसलान का ये शो सोमवार से शुक्रवार 8. 30 बजे सोनी टीवी पर आएगा. रुसलान मुमताज के इस नए शो में एक बार फिर से वही जादू देखने को मिलेगा जिसके लिए उनके फैन्स दीवाने हैं.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2DJLtni

Post a Comment

0 Comments