Hotness Alert: नोरा फतेही के हॉट डांस वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई खलबली, यहां देखिए

बॉलीवुड की दिलबर गर्ल यानी नोरा फतेही ‘दिलबर’ गाने में अपनी अदाओं से सभी को दीवाना बना दिया था. जिसके बाद से ही नोरा बॉलीवुड के आइटम नंबर गानों पर छा सी गई हैं. इसके साथ ही नोरा सोशल मीडिया पर अक्सर अपने हॉट डांस वीडियो को शेयर करते रहती है. नोरा फतेही ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म के गाना का वीडियो साझा किया है जिसे देखने के बाद आपकी नींद उड़ जाएगी. इस वीडियो में नोरा ने साउथ की फिल्म के लिए कमर लचकाई है. देखिए नोरा का यह खास वीडियो. View this post on Instagram Swipe left My first ever hit Malayalam song from the Blockbuster super hit south movie “Kayamkulam kochunni” with Nivin Pauly ! Happy to be apart of another massive successful movie in 2018! Full Video in my IGTV watch it there Hair and makeup @marcepedrozo #norafatehi A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on Jan 29, 2019 at 9:15am PST नोरा इस वीडियो में वाइट कलर के सेक्सी आउटफिट में नजर आ रही हैं. उनका ये सेक्सी आउटफिट इंटरनेट पर काफी धमाल मचा रहा है. नोरा फतेही वीडियो में सेक्सी बेली डांस करती हुईं किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. उनका यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रहा है. जहां उनके फैन्स इस वीडियो को देखकर वायरल कर रहे हैं. [ यह भी पढ़ें: Back To TV: रुसलान मुमताज टीवी पर लौटे वापस 'मैं मइके चली जाउंगी तुम देखते रहियो' में आएगे नजर, पढ़ें ] आपको बता दें कि, नोरा फतेही जल्द ही सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'भारत' में भी नजर आने वाली हैं. नोरा फतेही की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते दिलबर गर्ल को सलमान खान की फिल्म भारत में भी आइटम नंबर करने का मौका मिला है. वहीं खबरों की मानें तो नोरा फतेही रेमो डिसूजा की फिल्म ‘एबीसीडी 3’ में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में वह वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ स्क्रीन साझा करेंगी.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2DKicc0

Post a Comment

0 Comments