Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi
रणवीर की तरह निगेटिव रोल में दिखना चाहता है बॉलीवुड का ये स्टार
बीते साल आई रणवीर सिंह की फिल्म ‘पद्मावत’ काफी चर्चा में रही है. ये फिल्म तो विवादों में रही ही लेकिन इस फिल्म में निभाए गए रमवीर के निगेटिव किरदार की जमकर तारीफ की गई. रणवीर सिंह ने इस फिल्म में खूंखार और निर्मम अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था. लेकिन अब कुछ ऐसा ही रोल करने की चाहत एक और अभिनेता ने सामने रखी है. कार्तिक करना चाहते हैं निगेटिव रोल कार्तिक आर्यन को अब तक लोगों ने केवल कॉमेडी ही करते हुए देखा है. अब तक आईउनकी फिल्मों में उन्होंने बेहद सधी हुई कॉमेडी की है लेकिन उन्हें संजीदा या फिर निगेटिव किरदार में देखा नहीं गया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा है कि, ‘दर्शकों ने मुझे अभी तक कॉमेडी रोल में ही पसंद किया है. ज्यादातर मुझे रोमांटिक कॉमेडीज के ही किरदार ऑफर हो रहे हैं लेकिन मैं कुछ और भी करना चाहता हूं जैसे थ्रिलर या फिर कुछ एंटी हीरो जैसा. ये कुछ मजेदार रहेगा कोशिश करने के लिए और इसके लिए मैं तैयार हूं. मेरा विचार किसी एक तरह के किरदारों में ही नहीं बल्कि अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलने का है.’ निजी जिंदगी में भी मैं ऐसा ही हूं आपको बता दें कि, कार्तिक को अभी तक दर्शकों ने केवल कॉमेडी रोल्स में ही देखा है और उन्हें पसंद किया है. इस पर कार्तिक ने कहा कि, ‘मैं ऐसा ही हूं. मैं निजी जिंदगी में भी लोगों को हंसाता रहता हूं. मैं कुछ ऐसा कर जाता हूं कि लोग हंसते हैं.’
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2TmqGf0
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2TmqGf0
Post a Comment
0 Comments