अब आयुष्मान खुराना के हाथ लगी इतनी बड़ी फिल्म, इसी साल शुरू होगी शूटिंग

साल 2018 के आखिर में रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. इस फिल्म में रणवीर सिंह ने एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई. इसके बाद अब अक्षय कुमार भी रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे. इसके बाद वो सलमान खान के साथ भी कुछ ऐसा ही करने वाले हैं. लेकिन इन सबके अलावा एक और खबर सामने आ रही है. कॉप ड्रामा में नजर आएंगे आयुष्मान इन सबी खबरों के बीच एक और खबर अब आयुष्मान खुराना से जुड़ी हुई सामने आ रही है. सामने आ रही ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो वो जल्द ही एक कॉप ड्रामा में नजर आ सकते हैं. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो आयुष्मान ने ‘मुल्क’ फेम अनुभव सिन्हा की नई फिल्म साइन की है. ऐसी खबर है कि ये एक कॉप ड्रामा है जिसकी कहानी यूपी के इर्द-गर्द घूमती हुई नजर आएगी. इस फिल्म की शूटिंग इसी साल से शुरू होने वाली है. कानपुर में होगी कुछ हिस्सों की शूटिंग फिल्म से जुड़े सूत्र ने मुंबई मिरर को जानकारी देते हुए कहा कि, ‘फिल्म के कुछ हिस्सों को कानपुर में शूट किया जाएगा. इस फिल्म का कंटेंट भी काफी दमदार होने वाला है. फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित होगी. इस फिल्म के जरिए आयुष्मान खुराना पहली बार एक पुलिस की भूमिका में नजर आएंगे.’ इस खबर पर अपनी मुहर लगाते हुए आयुष्मान ने कहा है कि, ‘हां, मैं इस फिल्म के लिए अनुभव से बात कर रहा हूं लेकिन अभी तक काफी चीजों का फैसला नहीं हुआ है.’

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2RmDss4

Post a Comment

0 Comments