Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi
डब्बू रत्नानी के कैलेंडर लॉन्चिंग के मौके पर हाथों में हाथ डाले पहुंचे फरहान और शिबानी
बीती रात ही मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने साल 2019 के कैलेंडर की लॉन्चिंग पार्टी दी थी जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज शामिल हुए. हर साल डब्बू अपने कैलेंडर में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को जगह देते हैं. इस पार्टी में इन सभी सेलिब्रिटीज में फरहान अख्तर और उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर भी पहुंचे थे. सबकी निगाहें उन्हीं की तरफ थीं. हाथों में हाथ डाले ली पार्टी में एंट्री फरहान अख्तर अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के हाथों में हाथ डाले डब्बू रत्नानी के कैलेंडर लॉन्चिंग पार्टी में पहुंचे थे. दोनों को जिसने भी इस तरह से देखा वो देखता ही रह गया. इस दौरान फरहान अख्तर ने चेक सूट पहना था तो वहीं शिबानी गुलाबी रंग के ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आईं. दोनों इस पार्टी के दौरान काफी खुश नजर आए. View this post on Instagram #farhanakthar #shibanidandekar tonite at the #calendar launch of #btswithdabbooratnani #dabbooratnanicalendar #dabbooratnanicalendar2019 launch . . . At Launch of Dabboo Ratnani's Calendar2019 #celebreties #fashion #photography #style #bollywood #mumbai #yogenshah A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on Jan 28, 2019 at 8:52am PST जल्द ही करने वाले हैं शादी आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर बहुत जल्द शादी करने वाले हैं. बीते दिनों ही ये खबर सामने आई थी कि दोनों ने नए साल के मौके पर सगाई कर ली है. और तो और फरहान अख्तर के बच्चे भी शिबानी दांडेकर के साथ अच्छी तरह से घुल-मिल चुके हैं. इस पार्टी के दौरान दोनों ने हिना खान और प्रियांक शर्मा से भी मुलाकात की.
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2FWk7N6
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2FWk7N6
Post a Comment
0 Comments