Viral Video: अमिताभ बच्चन की तस्वीर को देख रेखा ने दिया ऐसा रिएक्शन, यहां देखिए

बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा और अमिताभ बच्चन के रिश्तों के किस्से किसी से छुपे नहीं हैं. लेकिन अब ये जोड़ी एक दूसरे से  नजरें चुराते नजर आती है. जी हां कहा जाता है कि एक समय था जब रेखा और अमिताभ की जोड़ी को ब्लॉकबस्टर जोड़ी माना जा था. इनकी फिल्मे हफ्तों चला करती थीं. ऐसे में बीते रोज एक अजीब घटना देखने को मिली. सोमवार को रेखा डब्बू रत्नानी के कैलेंडर लॉन्च पर पहुंची थी. इस दौरान यहां बेहद अलग घटना देखने को मिली आप भी देखिए इस वीडियो में ऐसा क्या हुआ की अमिताभ को देखकर रेखा ने बदल ली अपनी जगह. देखिए वीडियो इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि जैसे ही रेखा स्टेज पर आती हैं तो उन्हें फोटो के लिए रोक लिया जाता है. इसके बाद कुछ फोटोग्राफर उन्हें इशारा करते हैं कि आप अमिताभ की तस्वीर के सामने खड़ी हैं. रेखा जैसे ही पीछे घूमती हैं उन्हें अमिताभ की तस्वीर दिखाई देती है और वो उस तस्वीर से अलग जाकर खड़ी हो जाती हैं. वाकई रेखा का ये अंदाज देख कर लगता है कि अमिताभ ने एक्ट्रेस का बहुत दिल दुखाया है. [ यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड जीतकर अनुष्का संग प्राइवेट जेट से 'कहीं दूर' निकल गए कोहली! ] वहीं बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने अपना साल 2019 का कैलेंडर लॉन्च कर दिया है. जहां इसके लॉन्च पर बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की थी. जहां रेखा, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, कई सितारे नजर आए. इसके साथ ही इस साल डब्बू के कैलेंडर में श्रद्धा कपूर, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, कियारा आडवाणी, सनी लियोनी समेत कई बड़े दिग्गज सितारे नजर आ रहे हैं.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2FWowQe

Post a Comment

0 Comments