Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi
Dostana 2: आलिया की हुई फिल्म में एंट्री! दो मेल स्टार्स को किया जाएगा कास्ट
बीते साल ही ये खबर सामने आई थी कि करण जौहर इस साल अपनी फिल्म ‘दोस्ताना’ का सीक्वल बनाने वाले हैं. ये फिल्म साल 2008 में आई थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में नए स्टार्स की कास्टिंग होगी. लेकिन अब फिल्म की कास्टिंग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. आलिया की हुई फिल्म में एंट्री! मुंबई मिरर के मुताबिक, करम जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना’ के सीक्वल में आलिया भट्ट की एंट्री हो सकती है. इस खबर से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि, ‘फिल्म को लेकर बातचीत शुरू हो गई है और आलिया को ये आइडिया बेहद पसंद आया है. वो जल्द ही फाइनल स्क्रिप्ट सुनेंगी. उनके अपोजिट जिन दो मेल स्टार्स को कास्ट किया जाना है, वो प्रॉसेस चल रहा है. फाइनल कास्टिंग हो जाने के बाद करण फिल्म की घोषणा करेंगे. फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू भी हो चुका है.’ डेट्स को एडजस्ट करने की कोशिश में हैं आलिया एक दूसरे सूत्र ने बताया है कि, ‘आलिया भी इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हैं. आने वाले कुछ महीनों में आलिया अपनी अपकमिंग फिल्मों के प्रमोशन और ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी हो जाएंगी. ऐसे में वो इस फिल्म के लिए डेट्स को एडजस्ट करने की कोशिश कर रही हैं.’
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2G8J5bo
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2G8J5bo
Post a Comment
0 Comments