Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi
Viral Video: सपना चौधरी के साथ सुनिल ग्रोवर ने किया ''तेरी आंख्या..''जमकर डांस, वीडियो हुआ वायरल
बिग बॉस 11 फेम हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी इन दिनों महज हरियाणा में ही नहीं पुरे भारत में धूम मचा रही हैं. जहां उनके स्टेज शो इस वक्त पूरे भारत में हो रहे हैं. ऐसे में सपना हाल ही में कॉमेडियन एक्टर सुनिल ग्रोवर के शो ‘कानपुर वाले खुरानाज’ पर आईं थीं. जहां उन्होंने सुनील के साथ अपने सुपरहिट गाने “तेरी आंख्या का यो काजल..” पर जमकर डांस किया. View this post on Instagram One excited child i am... Cus i love #sapnachoudhary #kanpurwaalekhuranas @whosunilgrover @sugandhamishra23 @itssapnachoudhary A post shared by Preeti Simoes (@preeti_simoes) on Jan 23, 2019 at 11:25am PST शो के दौरान सुनिल ग्रोवर ने खुद सपना से डांस करने की फरमाहिश की और सबने मिलकर डांस किया. आपको बता दें, सपना यहां अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आईं थी. लेकिन जैसे ही सपना का यह गाना सेट पर बजा सभी झूम उठे और सभी ने जमकर डांस किया. ऐसे में यह वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है. जहां सपना के फैन्स इस खूब पसंद कर रहे हैं. View this post on Instagram #Repost #epic #dancemoment with talented @itssapnachoudhary #kanpurwalekhuranas #comingsoon A post shared by Sugandha Mishra (@sugandhamishra23) on Jan 25, 2019 at 4:24pm PST [ यह भी पढ़ें: Promotion: अनिल, सोनम, राजकुमार ने अलग अंदाज में प्रमोट की अपनी फिल्म ''एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा '' ] सपना के साथ यहां शो की कलाकार सुगंधा मिश्रा ने भी जमकर डांस किया जो कमाल का था. वहीं सुगंधा मिश्रा ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है. सपने ने भी सुनील के शो की कई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया है. View this post on Instagram love you kurana's .......! #event #realityshows #teriaakhyakayokajal #talent #desiqueen A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on Jan 23, 2019 at 9:33am PST
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2Urv24E
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2Urv24E
Post a Comment
0 Comments