Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi
#MeToo: तनुश्री ने एक बार फिर लगाया गणेश आचार्य पर आरोप, कहा-मेरा करियर किया बर्बाद
तनुश्री दत्ता को लेकर एक बार फिर से खबरें सामने आ रही हैं. बीते साल ही उन्होंने #MeToo कैंपेन के जरिए नाना पाटेकर, गणेश आचार्य, राकेश सारंग, सामी सिद्दीकी और राखी सावंत की आलोचना की थी. लेकिन हाल ही में उनका एक और स्टेटमेंट सामने आया है जो इन दिनों काफी चर्चा में है. तनुश्री ने लगाया गणेश पर आरोप #MeToo कैंपेन को भारत में शुरू करने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. हालही में उन्होंने एक स्टेटमेंट दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि, ‘मैंने खुद फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ गाने के लिए गणेश आचार्य की सिफारिश की थी लेकिन जब मुझे मदद की जरूरत थी उन्होंने मुझे हेल्प नहीं की. मेरी पुलिस में लिखी FIR में 4 लोगों के नाम शामिल हैं. मेरा शोषण सिर्फ नाना ने नहीं किया है बल्कि इसमें वो 4 लोग भी शामिल हैं. उस दौरान मैं 24 साल की थी. मैं बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती थी. इस हादसे के बाद गणेश आचार्य ने मेरे बारे में इंडस्ट्री में गलत बातें फैलाईं और मेरे करियर को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया.’ सब कुछ गणेश आचार्य ने ही किया है तनुश्री दत्ता ने आगे कहा कि, ‘राखी सावंत को मेरे सामने खड़ा करना और मुझ पर आपत्तिजनक आरोप लगाना, इसके पीछे सिर्फ गणेश आचार्य का ही दिमाग था. मुझे इस बात का पता अब चला है कि 10 साल पहले और अभी 6 महीने पहले जो मेरे साथ हुआ है वो गणेश आचार्य का किया हुआ है. इतनी बेइज्जती सहकर भी मैं जिंदा हूं. मैं राखी सावंत, गणेश आचार्य, नाना पाटेकर, राकेश सारंग और प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी को दिल और आत्मा से बद्दुआ देती हूं. आपके बच्चों को भी मेरी तरह मानसिक और भावनात्मक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. मेरे परिवार को जिन मुसीबतों का सामना करना पड़ा, आपके परिवार के साथ भी वही सब होगा.’
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2Mx3hER
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2Mx3hER
Post a Comment
0 Comments