जल्द शुरू होने वाली है सिद्धार्थ मल्होत्रा की अगली फिल्म, इस किरदार में आएंगे नजर

सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी आने वाली फिल्म को लेकर इन दिनों कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में बने हुए हैं. सिद्धार्थ बहुत जल्द ही विक्रम बत्रा की बायोपिक में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का टाइटल ‘शेर शाह’ होगा. हालांकि, इसकी अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन जल्द ही इसके नाम पर आधिकारिक मुहर लग सकती है. जल्द शुरू करेंगे सिद्धार्थ फिल्म की शूटिंग सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही विक्रम बत्रा की बायोपिक की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इस पिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन के तहत होगा. फिल्म में सिद्धार्थ, विक्रम बत्रा का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. खबर के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल से शुरू हो जाएगी. मिड-डे को दिए गए अपने इंटरव्यू में सिदधार्थ मल्होत्रा ने कहा था कि, ‘जबरिया जोड़ी’ की शूटिंग करने के बाद वो विक्रम बत्रा की बायोपिक पर काम शुरू कर देंगे. इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले सिद्धार्थ इसकी तैयारी करेंगे. इस फिल्म की शूटिंग इस साल पूरी हो जाएगी. इसके बाद फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा होगी. परिणीति के साथ नजर आएंगे सिद्धार्थ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सिद्धार्थ मल्होत्रा बहुत जल्द ही उनकी अगली फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ में परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आएंगे. दोनों तीसरी बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. ये फिल्म बिहार की प्रसिद्ध ‘पकड़वा विवाह’ की प्रथा पर आधारित है.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2S9CZ0C

Post a Comment

0 Comments