Republic Day 2019: वाघा बॉर्डर पहुंचे वरुण धवन और विक्की कौशल, जवानों के साथ किया परफॉर्म, देखिए वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और विक्की कौशल आज गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने वाघा बॉर्डर पहुंच. जहां वरुण धवन ने बीएसएफ के जवानों के साथ जमकर परफॉर्म किया. वरुण धवन ने यहां बीएसएफ की जैकेट पहन कर बॉलीवुड के देशभक्ति गानों पर जमकर डांस किया. इसके साथ ही यहां वरुण धवन का साथ बीएसएफ के कई जवानों ने दिया. देखिए वरुण धवन का ये खास वीडियो. #WATCH: Actor Varun Dhawan performs at #RepublicDayIndia celebration at the Attari-Wagah border earlier today. pic.twitter.com/jqavDnatZn — ANI (@ANI) January 26, 2019 वहीं वरुण के साथ यहां विक्की कौशल भी पहुंचे थे. विक्की के साथ यहां उनकी फिल्म उरी की एक्ट्रेस यमी गौतम भी नजर आईं. वरुण धवन के बाद यहां विक्की कौशल ने सब में जोश भरा और उन्होंने सबसे पूछा ''हाउ इस दी जोश'' इस दौरान परेड देखने आए दर्शकों ने विक्की का खूब साथ दिया. सभी ने यहां विक्की के साथ जमकर तस्वीरें खिंचवाई. [ यह भी पढ़ें: Republic Day: सारा अली खान ने भारत दर्शन की तस्वीरों के साथ फैन्स को दी गणतंत्र दिवस की बधाई, देखिए तस्वीरें ] View this post on Instagram Absolutely thrilled and honoured to celebrate #70thRepublicDay with our First Line of Defence- the BSF Jawaans and a crowd of 28,000 Indians at the Atari Wagah Border. “HOW’s THE JOSH?!” A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on Jan 26, 2019 at 4:57am PST सितारों ने अमृतसर स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर पर सेना के जवानों के साथ गणतंत्र दिवस मानकर उनका हौसला तो बढ़ाया ही इसके साथ ही सभी ने खूब मस्ती भी की. इस दौरान वाघा बॉर्डर पर 28 हजार लोग मौजूद थे. जहां सभी ने मिलकर गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2Tg3VsV

Post a Comment

0 Comments