TMKOC: दयाबेन की तारक मेहता में वापसी, प्रोड्यूसर बोले किरदार अब भी बरकरार

कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' में दयाबेन का किरदार निभानेवाली दिशा वकानी इन दिनों अपनी शै को छोड़ने की खबर को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. लेकिन अब शो के प्रोड्यूसर आतिश कुमार का एक खास बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि दिशा को शो में रिप्लेस नहीं किया जाएगा. शो में उनके किरदार को बरकारा रखा गया है. शो के प्रोड्यूसर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि '' कॉन्ट्रैक्ट खत्म नहीं हुआ है. दया भाभी का किरदार शो में अभी भी है. हमने उनकी जगह किसी और को नहीं लिया है. जब वह आना चाहेंगी, हम उस समय देखेंगे. अगर दोनों के लिए फायदेमंद है, तो हम फिर से एक साथ काम करेंगे.'' [ यह भी पढ़ें: Hot Pics: अर्जुन कपूर को अकेला छोड़ वैकेशन मना रही हैं मलाइका अरोड़ा, देखिए तस्वीरें ] आपको बता दें, दिशा लंबे वक्त से इस शो से गायब रही थीं. बेटी को जन्म देने के बाद से दिशा ने शो से दूरियां बना ली थी. जहां उन्होंने डिलीवरी के बाद शो पर वापसी भी की, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. बस बीच-बीच में कुछ टाइम के लिए वो शो में दिखी थीं.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2B4JJTQ

Post a Comment

0 Comments