Saare Jahan Se Achcha: शाहरुख ने किया फिल्म से किनारा, अब इस कलाकार की होने वाली हैं एंट्री

काफी दिनों से ये चर्चा हो रही है कि शाहरुख खान जल्द ही राकेश शर्मा की बायोपिक ‘सारे जहां से अच्छा’ में नजर आएंगे. बताया गया था कि शाहरुख इसी साल की फरवरी से इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर देंगे लेकिन अब ये खबर आ रही है कि इस फिल्म से शाहरुख ने किनारा कर लिया है और अब एक दूसरे स्टार की इस फिल्म में एंट्री हो गई है. शाहरुख ने किया फिल्म से किनारा राकेश शर्मा की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म के लिए पहले आमिर खान को अप्रोच किया गया था, जिसे करने से उन्होंने मना कर दिया. फिर उसके बाद शाहरुख के पास गई जिसके बारे में हाल तक ये कहा जा रहा था कि वो इसके लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं लेकिन अब उन्होंने भी इस फिल्म से किनारा कर लिया है. लेकिन अब बॉलीवुडके गलियारों से आ रही खबरों की मानें तो इस फिल्म में अब सुशांत सिंह राजपूत की एंट्री होने वाली है. डेक्कन क्रॉनिकल की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ‘फिल्म ‘सारे जहां से अच्छा’ के लिए निर्माताओं ने कलाकार सुशांत सिंह राजपूत को इस प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया है. सुशांत खुद ‘चंदा मामा दूर के’ नाम की एक स्पेस फिल्म करने वाले थे जिसके लिए वो नासा भी गए थे लेकिन कुछ वजहों के चलते वो प्रोजेक्ट बंद हो गया. हालांकि, अब उनकी मेहनत लग रहा है कि रंग लाई है और उनके हाथ अब ये फिल्म लग चुकी है.’ जल्द होगी इसकी आधिकारिक घोषणा रिपोर्ट में ये बताया गया है कि सुशांत सिंह राजपूत और फिल्म के निर्माताओं के बीच इस वक्त फिल्म को लेकर चर्चा चल रही है. हो सकता है कि जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा हो जाए.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2FOPoBk

Post a Comment

0 Comments