Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi
VIDEO: रणवीर सिंह ने पोस्ट किया अलाउद्दीन चिल-जी का अनदेखा वीडियो, इंटरनेट पर हुआ वायरल, यहां देखिए
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म 'पद्मावत' ने हाल ही में अपने रिलिज के एक साल पूरे किए हैं. जहां इस फिल्म को साल 2018 की सबसे बड़ी फिल्म के तौर पर माना जाता है.इस फिल्म में रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आए थे. इसके साथ ही उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण और अभिनेता शाहिद कपूर भी इस फिल्म में नजर आए थे. जहां फिल्म के रिलीज के 1 साल बाद एक अनदेखा वीडियो साझा किया है. देखिए रणवीर सिंह का ये वीडियो. View this post on Instagram Bad Man having a Good time ALAUDDIN CHILL-JI #throwback #khilji #1yearofpadmaavat #makeba @jainmusic A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on Jan 25, 2019 at 4:54am PST इस वीडियो में रणवीर सिंह अलाउद्दीन के किरदार में नजर आ रहे हैं. जिसमें वो खूब जंच रहे हैं. ऐसे में रणवीर सिंह ने इस वीडियो में एक इंग्लिश गाने पर झूमते दिखाई दे रहे है. रणवीर सिंह का ये मस्तमौला अंदाज उनके फैन्स को बहुत पसंद आता है. रणवीर सिंह ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा ''बुरा इंसान, अच्छा समय बताते हुए..अलाउद्दीन चिल-जी!'' [ यह भी पढ़ें: Happy Republic Day 2019: पिता सैफ और मां करीना के साथ नन्हे तैमूर ने फहराया झंडा, देखिए तस्वीरें ] रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म 'गली बॉय' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जहां रणवीर सिंह इस फिल्म में एक रैपर की भूमिका में निभाते नजर आएंगे. इसके साथ ही रणवीर सिंह के साथ इस फिल्म आलिया भट्ट, कल्कि कोचलिन और सिद्धांत चतुर्वेदी भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. जिसे लेकर रणवीर के फैन्स बहुत उत्साहित हैं.
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2SffFyR
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2SffFyR
Post a Comment
0 Comments