Health Update: न्यूयॉर्क से आई ऋषि कपूर की बीमारी को लेकर बड़ी खबर, यहां पढ़ें

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर पिछले 4 महीनों से न्यूयॉर्क में हैं. खबर है कि ऋषि कपूर यहां अपना इलाज करावा रहे हैं. ऐसे में ऋषि कपूर ने एक लेखक से साथ खास बात चीत में अपनी सेहत से जुड़ी बातें की हैं. जी हाल ही में ऋषि कपूर ने लेखक को जवाब देते सेहत के जुड़ी कई बातें बताई हैं. बॉलीवुड हंगामा में मुताबिक ऋषि ने कहा ''इस वक्त मेरा इलाज जारी है, उम्मीद है कि मैं बहुत जल्द ठीक हो जाऊंगा. इसके साथ ही बहुत जल्द लौटूंगा. ये प्रक्रिया बहुत लंबी और थकाऊ है और जहां इसमें व्यक्ति को बहुत धैर्य की आवश्यकता होती है. दुर्भाग्य से मेरे पास इनमें से कोई भी गुण नहीं है.'' [ यह भी पढ़ें: VIDEO: रणवीर सिंह ने पोस्ट किया अलाउद्दीन चिल-जी का अनदेखा वीडियो, इंटरनेट पर हुआ वायरल, यहां देखिए ] अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ऋषि कपूर ने कहा कि '' इस वक्त में, मैं और किसी फिल्म करने के बारे में नहीं सोचा रहा हूं . इस वक्त खाली रहना चाहता हूं और खुद को रिफ्रेश करना चाहता हूं. ये ब्रेक मुझे वापस लाएगा.'' माना जा रहा है ऋषि अप्रैल में भारत वापस लौटेंगे. हाल ही में उनकी खास तस्वीरें सामने आईं थी. जिनमें ऋषि कपूर बहुत ही कमजोर लग रहे थे.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2FYRvBQ

Post a Comment

0 Comments